खुश खबरी,,पर्यटन स्थली औली की सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू

खुश खबरी,,पर्यटन स्थली औली की सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट,, संजय कुंवर,

स्थान -औली जोशीमठ,

विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जबरदस्त पाला पड़ने से पर्यटकों के वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बीच अच्छी खबर ये आई है की बीआरओ के मजदूरों की टीम औली रोड पर बर्फ हटाने और पाला साफ करने में जुट चुकी है, हालांकि अभी पर्यटकों के वाहन औली तक पूरी तरह नही पहुंच पा रहे है लिहाजा पर्यटक स्थानीय वाहनों जिप्सी, बुलेरो केंपर आदि से हिम क्रीड़ा स्थली औली पहुंच

कर औली की बर्फीली वादियों का लुफ्त उठा रहे है,ऐसी विषम परिस्थिति को देखते हुऐ अब बीआरओ प्रबन्धन भी सजग हो गया है, बीआरओ के मजदूरों की टीम सुबह से ही कड़ाके की सर्दी में औली रोड पर सड़कों पर पाला साफ करती नजर आ रही है जो औली पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है, आप इन तस्वीरों में देख सकते हे केसे शून्य से कम तापमान में बीआरओ के ये कर्मवीर मजदूर औली रोड पर पाला हटाने का जोखिम भरा कार्य कर रहे

ताकि पर्यटक वाहन जल्द औली पहुंच सके और औली रोड पाला मुक्त हो सके, बड़ी खुशी की बात ये है कि बीआरओ ने औली रोड पर बर्फ हटाने और पाला साफ करने के लिए अपने मजदूरों की टीम औली रोड पर भेज दी है,और बीआरओ के इन मजदूरों ने आईटीबीपी सुनील से उपर औली रोड तक सड़कों पर पटी पाले की मोटी परत को बेलचों के जरिए तोड़ने का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है, हालांकि अभी भी औली रोड की फिसलन भरी सड़कों पर पर्यटक अपने वाहन टीवी टावर से ऊपर ले जानें का जोखिम नही उठा रहे लिहाजा टीवी टावर सुनील से ऊपर स्थानीय वाहनों ओर जिप्सी गाड़ी का सहारा लेकर पर्यटक औली पहुंच रहे है,

वही औली के पर्यटन करोबारी दिनेश भट्ट, रविंद्र कंडारी कहते है कि औली सुनील के स्थनीय पर्यटन करोबारी का कहना है कि रोप वे के बंद होने के बाद अब यही औली रोड पर्यटकों की ओर हम सबकी लाईफ लाईन बन गई है,ऐसे में बीआरओ को औली में र्फबारी होने के साथ ही औली रोड पर संसाधनो के साथ अलर्ट मोड़ पर आ गई है, अब बीआरओ की टीम यहां बर्फ और पाले को हटाने का काम शुरू कर रही है जल्द औली रोड पर सभी यात्री वाहन पहुंच सकेंगे,