उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट
स्थान-लोहाघाट
लोहाघाट डिपो की दिल्ली जाने वाली बस के परिचालक के द्वारा 27 नवंबर को 3 महिला यात्रियों के साथ टिकट मे ठगी करने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत उत्तरांचल सदस्य एवं जन कल्याण समिति नंदग्राम गाजियाबाद के महासचिव श्याम सिंह बिष्ट ने परिवहन सचिव व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से करी है
मामले के संज्ञान में आने पर लोहाघाट डिपो के प्रभारी एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बुधवार को फोन वार्ता में बताया जांच में आरोप सत्य पाएं गए परिचालक के द्वारा तीन सवारियो से दिल्ली के पैसे लेकर उन्हें गजरौला का टिकट थमा दिया उन्होंने कहा यह काफी गंभीर मामला है जिस पर आज लोहाघाट डिपो के परिचालक राजेंद्र सिंह रावत को निलंबित करने के साथ-साथ चालक अतुल कुमार को ऑफ रोड कर दिया गया है एजीएम गौतम ने कहा इस प्रकार के कार्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं श्याम सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री व परिवहन निगम सचिव को शिकायती पत्र में बताया है
कि उत्तरांचल सदस्य एवं जन कल्याण समिति की 4 सवारी पहाड़ से लोहाघाट डिपो की बस से दिनाक 27/11/23 को गाजियाबाद के लिए उत्तराखंड रोडवेज गाड़ी संख्या UK07PA 2811 मैं गाजियाबाद के लिए बैठी किंतु उपरोक्त गाड़ी के परिचालक ने पहाड़ के वृद्ध और अनपढ़ महिलाओं को गजरोला का टिकट थमा कर उनसे दिल्ली तक का पूरा किराया वसूल लिया। अनपढ़ एवं विश्वासी होने के कारण यात्रियों ने न तो टिकट देखा न ही किराया की सत्यता का पता किया। और कंडक्टर ने उनसे दिल्ली के पैसे लेकर गजरौला के टिकट नम्बर 0018, 0021 एवं 0054 दिए बिष्ट ने कहा पहाड़ की भोली भाली जनता, वृद्ध जनों को ऐसे चालक परिचालक लूटते हैं जिनके बारे में सरकार को पता ही नही चलता है। यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार का एक कारण चालक एवं परिचालक का शराब सेवन भी है।
गाजियाबाद की सवारियों को विजयनगर बाईपास पर रात्रि 2 बजे से 2.30 बजे के बीच उतारा गया जब कि परिवहन मंत्रालय देहरादून से परिवहन की सभी गाड़ियों को डासना से गाजियाबाद बस अड्डे से मोहन नगर होते हुए आनन्द विहार पहुँचने का निर्देश दिया गया है। जिसका पालन आज भी कोई भी गाड़ी वाला नही करता है। जनता परेशान है सरकार व परिवहन निगम के संज्ञान में कुछ नही है, उनहोने अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे चालक एवं परिचालकों पर निगम के कानून के तहत कार्यवाही करी जाय। वही उनके इस पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों ने परिचालक को तत्काल निलंबित कर दिया है