उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – ब्यूरो रिपोट
स्थान – लालकुआ
रेल विभाग की अगुवाई में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान पुनः शुरू किया, जिसमें अब तक तीन कच्चे निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में रेल विभाग की सीमा से लगे बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुक्रवार की प्रातः शुरू की गई
, रेल विभाग द्वारा सबसे पहले अपनी दीवार तोड़ी उसके बाद उसके ठीक किनारे बने तीन कच्चे निर्माण ध्वस्त कर दिये, रेलवे द्वारा निर्माण तोड़ने से पूर्व ही उक्त लोगों द्वारा अपना सामान हटा लिया गया था, रेल विभाग द्वारा पूर्व में अतिक्रमण ध्वस्त कर अपनी चारदीवारी बना ली गई थी
इसके बावजूद पुनः दीवार तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है, उनका कहना है कि जब पूर्व में रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाकर अपनी चाहर दिवारी बना ली थी तो इसके बाद पुनः लोगों के आशियाने उजाड़ने की कार्रवाई करना सरासर बेईमानी है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता, लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, लालकुआं के पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा सहित भारी संख्या में प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस और रेल विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।