चंपावत : अमोडी में डीएम की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

चंपावत : अमोडी में डीएम की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-चंपावत

चंपावत जिले के राजकीय महाविद्यालय अमोडी में आज बुधवार को जिला अधिकारी चंपावत नवनीत पांडे के द्वारा जनता दरबार व बहुद्देशीय शिविर लगाकर क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।

शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टाल लगाकर क्षेत्रीय जनता को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। तथा स्थानीय लोगों से अपील की गई की जिन लोगों द्वारा वर्तमान तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

वह शीघ्र योजनाओं का लाभ लें। इस संबंध में समस्त प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। इस दौरान शिविर में 33 शिकायत में प्राप्त हुई जिसमें जिला अधिकारी द्वारा अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शासन स्तर की समस्याओं को प्रेषित कर दिया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्थलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान कोट अमोडी, छतकोट, दूधौरी, बेलखेत, दियूरी , चल्थी सहित विभिन्न ग्राम पंचायत से आए हुए लोगों ने जिला अधिकारी के सम्मुख अपनी अपनी समस्या रखी। जिला अधिकारी सभी अधिकारियों को शीघ्र समस्या का निस्तारण करने के निर्देश जारी किए। डीएम ने बताया की शिविर में कुल 33 शिकायतें दर्ज की गई।