लक्सर: शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू

लक्सर: शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोर्टर-फारुख अली

स्थान -लक्सर

लक्सर शुगर मिल ने आज विधि विधान के साथ अपना गन्ना पेराई सत्र शुरू कर दिया– सबसे पहले मिल परिसर में हवन यज्ञ कराया गया –इसके बाद मिल मेनेजिंग डायरेक्टर आदिल सिंह गन्ना समिति और परिषद के चेयरमैन एवम पूर्व विधयाक कुवँर प्रणव सिंह चैम्पियन।

ने क्षेत्र किसानो के साथ गन्ने से लदी बेल बुग्गी ओर ट्रक तथा ट्रैक्टर ट्रलियो का तोल कांटो पर पूजा अर्चना कराई ओर फिर मिक के बॉयलर क्रेन में गन्ना डालकर सत्र का शुभरम्भ किया

इस मौके पर मैनेजिंग आदिल सिंह ने कहा कि शुगर मिल ओर किसान एक दूसरे के पूरक एवम पोषक है इसलिए दोनो को एक दूसरे का ख्याल रखना जरूरी है– उन्होंने कहा की किसानों की तमाम समस्याओं के निदान के लिए वे 24 घण्टे एक्टिंव रहते है-उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में वे पहले से भी बेहतर स्थिति बनवाकर रखेगे-

इस मौके पर मिल महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि किसानों के भुगतान में कोई दिक्कत न हो उन्होंने बताया कि इस बार मिल ने 1 करोड़ 50 लाख कुंतल से अधिक पेराई का लक्ष्य रखा गया है इस मौके पर क्षेत्र के सेकड़ो किसान और गणमान्य लोग उपस्थित रहे