उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता
रिपोट – ब्यूरो रिपोट
स्थान -बागेश्वर
उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल का बागेश्वर जिला खनिज संसाधनों से भरपूर एक अच्छा राजस्व देने वाला सबसे अमीर जिला है, उत्तराखंड सरकार, कि आय के रूप में बागेश्वर जिले के बड़े माईने है, खड़िया खनन से हर वर्ष उतराखंड सरकार को मोटा राजस्व प्राप्त होता है, खड़िया खनन से उजड़ चुके गांवों को पुनः स्थापित करने के लिए बागेश्वर जिला स्तर पर जिला खनिज न्यास फाउंडेशन के रूप में अतिरिक्त धनराशि का कोष भी है, बागेश्वर में प्रशाशन के पास धन के भरपूर भनार होने के बाद भी बागेश्वर में खड़िया खनन से उजड़ चुके प्रभावित गांवों में खनन न्यास के रूप में उपस्थित साहयता धनराशि पहुंचा
पाने में जिले के पूर्व और वर्तमान जिलाधिकारी फेल साबित हुए है, वर्तमान जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 2023 के खनिज फाउन्डेशन न्यास से चालू वित्तीय वर्ष में 14 कार्यदायी विभागों को 51 कामों के लिए पांच करोड़ तिरेपन लाख पिचहत्तर हजार रुपए, आवंटित किये गये है, 51 कामों में से 12 कार्य ही केवल धरातल पर दिख पाये है, अन्य कार्यों में लगातार हर साल खनन न्यास की धनराशि को लगातार व्यय किया जा रहा है, बागेश्वर जिला संसाधनों से भरपूर जिला है, लेकिन संसाधनों के इस्तेमाल के चक्कर में लूट हो गयी है,
बागेश्वर जिले में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास में उपस्थित धनराशि का विकास कार्यों के नाम पर बेफजूल धनराशि व्यय कि जा रही है, जिला खनिज फाउन्डेशन न्याय बागेश्वर द्वारा खनन से हुई बर्बादी कि धनराशि का उपयोग विभाग वार बजट छोटे मोटे में कामों में कर रहा है,बागेश्वर का प्रशाशन सरकारी बिल्डिंग में रंगरोगन जैसे कार्यो में भी खनिज न्यास की धनराशि का दुरूपयोग हो रहा है,खनिज न्यास बागेश्वर द्वारा जनपद स्तर पर तीन विभाग चिकित्सा, शिक्षा, और ग्रामीण विकास विभाग को बड़े स्तर पर बजट के रुप में खनिज न्यास कि धनराशि दी गयी है, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास बागेश्वर द्वारा प्राप्त धनराशि के व्यय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के अधिकारियों से खनिज न्यास के माध्यम से व्यय पर ब्यौरा देते हुए , चौकाने वाले खुलासे किये है,जो चिंतनीय है,खनिज न्यास के तहत चिकित्सा विभाग में खर्च कि जा रही धनराशि पर स्वास्थ्य विभाग बागेश्वर के प्रधान लिपिक कुलदीप परिहार का कहना है, कि बागेश्वर में खनिज न्यास द्वारा वित्तीय वर्ष में कपकोट में शव गृह निर्माण और सीएचसी सेंटर कपकोट को बीस बेड का निर्माण, रेड क्रॉस, के भवनों के निर्माण कार्य में खनिज न्यास फाउंडेशन की धनराशि खर्च कि जा रही है,स्वास्थ्य विभाग का अधिकतर कार्य खनिज न्याय फाउंडेशन से हो रहा है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौट नही पा रही है,शिक्षा विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सौन का कहना है, कि अशासकीय विघालयो को कहिं और धनराशि आने का प्रावधान नही है, इसलिए खनिज न्यास फाउंडेशन बागेश्वर कि धनराशि से अशासकीय विघालयो के कक्षा कक्ष निर्माण, रंग रोगन, के साथ स्कूल के शौचालय बनाने तक का कार्य खनिज न्यास की धनराशि से हो रहा है,
शिक्षा के सभी भौतिक संसाधन इकट्ठा किये जा रहे है, लेकिन तकनीक कि जानकारी देने वाले शिक्षकों कि तैनाती के लिए खनिज न्यास फाउंडेशन कि धनराशि खर्च करने का कोई प्रावधान नही है,बाईट 02- गजेंद्र सौन, जिला शिक्षा अधिकारी बागेश्वर ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी संजय भारती का कहना है, कि ग्रामीण स्तर सरकारी विघालयो के निर्माण, के लिये रंग रोगन, और रिपरियरिग के लिये दो करोड़ कि धनराशी हमे पिछले कार्य के अतिरिक्त सापेक्ष मिला है, अधिकतम कार्य 75 प्रतिशत हुआ है, जल्द हि निर्माण कार्य धरातलीय रुप लेगा,