सितारगंज के ग्राम कोटा फार्म में पहुंचे,जापानी टीवी कलाकार

सितारगंज के ग्राम कोटा फार्म में पहुंचे,जापानी टीवी कलाकार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर -अज़हर मलिक

स्थान-उधम सिंह नगर

भले ही आज का दौरा सोशल मीडिया का है लोग प्रतिदिन सोशल मीडिया के विभिन्न एप्स पर वीडियो बनाकर फेमस होने के लिए अपलोड कर रहे है । जिसे वह वीडियो वायरल हो जाये और फेमस हो जाये । ऐसा ही कुछ मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है मामला ये है की एक युवक ने यूट्यूब पर चैनल बनाकर एक वीडियो अपलोड की । वह वीडियो सोसल मीडिया ऐसी वायरल हुई जिसे देख जापानी एक्टर प्रभावित हुआ । उसे यूट्यूबर से मिलने के लिए जापान से इंडिया आ गया ।

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज के एक छोटे से गांव कोटा फार्म में जापान के एक टीवी कलाकार अपनी टीम के साथ पहुंचे दरअसल ग्राम कोटा फार्म के रवि सिंह नाम के एक युवक ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमे उनके द्वारा रस्सियों के साथ एक झूला या एक तरह का खेल दिखाया गया था जिसे देख कर जापान के एक टीवी शो करने वाले इते-क्यू नाम के एक कलाकार बहुत प्रभावित हुए जिसके बाद जापानी कलाकार इते-क्यू ने ईमेल के माध्यम से यूटूबर रवि सिंह से संपर्क किया और इंडिया उनके गांव आकर उनके साथ वीडियो शूट करने की बात की जिस पर रवि ने उन्हें इंडिया आने के लिये हाँ कह दिया जिसके बाद जापानी कलाकार सितारगंज के कोटा फार्म गांव पहुंच कर वीडियो शूट करने की तैयारी करने लगे विदेशी कलाकारों को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों का ग्राम कोटा फार्म में तांता लग गया विदेशी कलाकारों ने भी ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया …..सितारगंज निवासी यूट्यूब रवि सिंह ने बताया कि सात आठ महीने पहले यूट्यूब पर चैनल बनाया था |

जिस पर मैंने डेंजरस झूला नामक खेल की वीडियो बनाकर यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम पर अपलोड की वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी । जिसका मिलियंस में व्यूज आए है । जापान से मेरे पास यूट्यूब पर मेल आया और उन्होंने मेल के माध्यम से कहा कि हमें हिंदुस्तान आना है । आपका डेंजरस झूला का वीडियो शूट करना है । मेने कहा आ जाये यहां पर जापानी लोग आए व वीडियो शूट कर रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि मैं यह जो वीडियो डालता हूं तो वह वीडियो की स्टोरी पंजाब के सिंगर गुरु रंधावा ने अपनी स्टेटस पर भी लगा रखी है तथा इंडियन क्रिकेटर शेखर धमन ने भी यही स्टोरी लगा रखी है । मेरे चैनल में वीडियो देखकर जापान से लोग आए हैं उन वीडियो में कुछ खास ही होगा तभी वह हिंदुस्तान आए

वही गाइड राकेश महाजन ने बताया कि जापान में इन्होंने यूट्यूब पर रवि सिंह की वीडियो देखी वह वीडियो रोमांचित लगी । जिसे देख कर रवि सिंह से मिलने के लिए ईमेल के द्वारा संपर्क किया । और वह इंडिया रवि सिंह से मिलने के लिए इंडिया आ गए । इन्होंने ये भी बताया जापान में इस तरह के खेलों को शूट करते है । फिर टीवी चैनल में एक शो में दिखाते है यह चाहते हैं कि हम दोनों मिलकर ये खेल को शूट करें । जापान के लोगो को दिखाए । जापान से 6 लोगों की टीम सितारगंज पहुंची है । ये वहां जापान के लोगों को दिखाना चाहते हैं कि इंडिया में बच्चों का इस तरह का खेल भी होता है और हमने भी वहां पर इस खेल में प्रतिभाग किया |