उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-गणेश नेगी
स्थान-पौड़ी
एसपी श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी ने सभी थाना प्रभारी को आगामी त्यौहारी सीजन में नवरात्र, दशहरा, बाल्मीकि जयंती आदि में जुलूस शोभायात्रा रामलीला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी गस्त करने तथा पिकेट लगाने व लगातार स्वयं पेट्रोलियम करने के लिए निर्देशित किया गया।
बताया कि वर्तमान में मुख्यालय स्तर से भू माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार अभियान की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न अभियोग में 48 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई, वह सात अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
बताया कि अभियान के तहत लंबित अभियोगों के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।