ईस्टर्न रेलवे नौकरी घोटाला: पौड़ी पुलिस ने झारखंड से चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

ईस्टर्न रेलवे नौकरी घोटाला: पौड़ी पुलिस ने झारखंड से चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

स्थान – पौड़ी

रिपोर्ट – भगवान सिंह

ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी की नौकरी लगने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी नियुक्ति पत्र तथा ईस्टर्न रेलवे का आईडी कार्ड देकर 3070550 की धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चौथे सदस्य को पौड़ी पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए एसएसपी पौड़ी द्वारा ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 सितंबर 2024 को कोतवाली कोटद्वार में स्थानीय निवासी मयंक नेगी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया जिसमें दिल्ली निवासी सतीश कुमार तथा कृष्णा नगर दिल्ली निवासी राजकुमार बनर्जी उर्फ सुब्रतो पर ठगी का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त सतीश कुमार तथा दूसरे आरोपी सुब्रत राय के साथ तीसरे आरोपी छोटू पासवान को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया है। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन व गांव के बयान के आधार पर तारकश्वर पल्ली भद्रेश्वर हुगली पश्चिम बंगाल की मंजू देवी का नाम भी प्रकाश में आया। धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश एसपी द्वारा दिए गए जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

अभियुक्त सातिर किस्म की होने के कारण ठिकाने बदल रही थी अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया पुलिस द्वारा सुराग लगाते हुए अभियुक्त मंजू देवी का गांधी रोड समतो कंपनी धनबाद झारखंड के पास छिपाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा भविष्य देकर गांधी चौक रोड धनबाद झारखंड से मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि झारखंड में अभियुक्त को पेश कर ट्रांसिट रिमांड पर लिया गया। इसके बाद मंजू देवी को आज 24 मार्च को अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट कोटेदार के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।