
रिपोर्ट – जय ममगाई
लोकेशन – पोड़ी
कोटद्वार में सुखरों नदी में खनन पट्टे की आड़ में हो रहें अवैध खनन कों जिलाधिकारी पौड़ी नें गंभीरता से लिया है. सुखरों नदी में सूरज निकलने से पहले हीं ख़नन पट्टा धारक अवैध खनन करवा रहा था,


जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था. डीएम पौड़ी नें इस पूरे मामले में सख़्ती दिखाते हुए इसके जाँच के निर्देश ज़ारी कर सम्बंधित पट्टा धारक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है.


