पौड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो दुकानों में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद

पौड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो दुकानों में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद

स्थान-पौड़ी गढ़वाल

बीते 19 अप्रैल को पौड़ी शहर में दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई नकदी के साथ-साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, दिव्या ज्योति ऑप्टिकल और ब्रिज मेडिकल नामक दुकानों में चोरों ने ताले तोड़कर गल्ले से नकदी चोरी कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही 20 अप्रैल को पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस की निगरानी में दुकानें खोली गईं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई

इसमें तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल से देवप्रयाग-ऋषिकेश की ओर जाते हुए दिखाई दिए। जांच में पता चला कि जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था, वह भी पौड़ी से ही चोरी की गई थी।

गहन जांच के बाद पुलिस ने सोनू रावत, धीरज और तबरेज नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ पौड़ी जनपद के अलावा दिल्ली में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।