लोहाघाट में हथकरघा मेले के प्रस्ताव से व्यापारियों में आक्रोश

लोहाघाट में हथकरघा मेले के प्रस्ताव से व्यापारियों में आक्रोश

स्थान-लोहाघाट(चम्पावत)

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में प्रस्तावित 20 दिवसीय हथकरघा मेले की सुगबुगाहट से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने शनिवार को व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन सौंपकर मेले की अनुमति न देने की मांग की।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि हथकरघा मेले के नाम पर बाहरी व्यापारी चाइनीज और घटिया क्वालिटी का सामान बेचते हैं, जिससे स्थानीय व्यापार बुरी तरह प्रभावित होता है।

मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारी पहले ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं और अब ऐसे मेलों से उनका कारोबार और संकट में आ जाता है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि वे टैक्स देकर व्यापार करते हैं |

और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया कराते हैं, जबकि बाहर से आए व्यापारी बिना टैक्स दिए सरकार को भी राजस्व हानि पहुंचाते हैं। व्यापार संघ ने चेतावनी दी कि यदि हथकरघा मेले को अनुमति दी गई, तो वे उग्र आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।उधर, केजीएन इंटरप्राइजेज, उधम सिंह नगर द्वारा इस मेले के आयोजन हेतु एसडीएम कार्यालय से अनुमति मांगी गई है। फिलहाल एसडीएम द्वारा कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस और अग्निशमन विभाग से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।पिछले वर्ष भी व्यापारियों के विरोध के चलते हथकरघा मेला आयोजित नहीं हो सका था।ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ महासचिव विवेक ओली, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी, कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल, राजेंद्र गढ़कोटी, विनीत सगटा, शैलेंद्र राय, बादल पुनेठा, ईस्तखार, हेमंत गरकोटी समेत कई व्यापारी शामिल रहे।