

रिपोर्ट भगवान सिंह
पौड़ी
उत्तराखंड क्रांति दल की पौड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत, केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आशीष नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के अपमान के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की भावी रणनीति के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को प्रदेश में सभी विधायकों के आवास पर घेराव किया जाएगा।

पूरे उत्तराखंड समाज और यहां के मूल निवासियों को इस तरह के वक्तव्य देने वाले चाहे किसी पद पर भी बैठे हो उनका विरोध होना चाहिए। कहां की उत्तराखंड क्रांति दल यहां के मूल निवासियों को जो भी छाती पहुंचने की कोशिश करेगा उसका विरोध करेगा। विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों को कथित तौर पर अपशब्द कहने पर उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए निंदा की गई।

उन्होंने इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडोली के व्यवहार की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और शहादत पर बड़ी मुश्किलों से राज्य का निर्माण किया गया लेकिन सदन में मौजूद विधायकों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया मंत्री अग्रवाल पर नहीं दी। जो की गंभीर चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में विधायकों का 10 मार्च को घेराव कर उनसे यह सवाल पूछेंगे।

कहा की उत्तराखंड क्रांति दल पहाड़ी समाज के मूल निवासियों के अपमान करने वालों का विरोध करेगा। जब तक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कि बर्खास्तगी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
