बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तहसील में प्रर्दशन

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तहसील में प्रर्दशन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन

स्थान -लालकुआँ

सुराज सेवा दल के नैनीताल जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी एवं लालकुआँ विधानसभा अध्यक्ष रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ तहसील में क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग करते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्र पंत को सौंपा।इस ज्ञापन में कहा गया है कि लालकुआँ नगर समेत आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बदहाल हैं। जिससे क्षेत्र की जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त किए जाने की लगातार मांग की जा रही है

लेकिन शासन-प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ज्ञापन में कहा कि लालकुआँ नगर एवं बिन्दुखत्ता क्षेत्र में 50 हजार से अधिक की आबादी के बीच मात्र दो ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। जिनमें भी मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त चिकित्सक और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। आरोप है कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों को केवल रेफर करने तक ही सीमित हैं और इनमें मरीज के लिए आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।जबकि इस समय क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर और डायरिया जैसी गम्भीर बीमारियों का प्रकोप जारी है।

लेकिन लालकुआँ एवं बिन्दुखत्ता क्षेत्र में इनके इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने के चलते मरीज हल्द्वानी और बरेली के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवाने को विवश हैं।सुराज सेवा दल ने सरकारी चिकित्सकों पर निजी अस्पतालों के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द ही क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं हुयीं तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।