उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -ब्यूरो रिपोट
स्थान -ऊ.सि न .
उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के एक स्कूल में हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया इसके बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा, मिल रही जानकारी के मुताबिक एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय पिछले दो दिनों से खासा चर्चाओं में है। आवासीय विद्यालय में छात्राओं की ड्रेस नाप के नाम पर दर्जियों के द्वारा छेड़छाड़ के मामले में अभिभावकों, छात्राओं व थारू समाज के नेताओ ने कॉलेज में जमकर हंगामा काटा।वहीं कॉलेज की छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोपी दर्जियों की इस दौरान चप्पलों से पिटाई कर दी। पुलिस छेड़छाड़ के तीन आरोपियों सहित कॉलेज के तीन अध्यापकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार खटीमा के एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय में कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्कूली छात्राओं की ड्रेस की नाप लेने के लिए खटीमा के सिद्धार्थ हौजरी फर्म से दर्जी बुलाए गए थे।
आरोप है कि दर्जियों ने छात्राओं से छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्राओं ने कॉलेज के अध्यापकों को मामले के बारे में जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने जानकारी अपने अभिभावकों को दी।जिसके बाद अभिभावकों ने कॉलेज में पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया। सूचना पर विधायक भुवन कापड़ी व थारू जनजाति समाज के प्रमुख नेता भी मौके पर पहुंच गए। विधायक कापड़ी ने मामले में जनजाति डायरेक्टर से फोन पर वार्ता कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। जनजाति समाज के लोगों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। साथ ही वे आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में हंगामे की खबर सुनकर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कॉलेज स्टाफ की जमकर क्लास लगाई। साथ ही कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी जांच हेतु अपने कब्जे में लिया। कॉलेज प्राचार्य कैलाश शाक्य को भी एसडीएम द्वारा सख्त निर्देश दिए गए।एसडीएम बिष्ट ने उक्त मामले में मीडिया को बताया कि छात्राओं के ड्रेस की नाप लेने के मामले में छेड़छाड़ का जो मामला आया है उसमें कॉलेज प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने दिख रही है।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके निर्देश पर पुलिस ने छेड़छाड़ के तीनों आरोपी दर्जियों व उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले कॉलेज के उप प्राचार्य सहित तीन शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ जांच उपरांत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस पूरे मामले के दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा, थारू जनजाति समाज के प्रमुख नेताओं में श्रीपाल राना, दिनेश राणा, रमेश राणा, एड पूनम राणा, राकेश राणा, मुकेश राणा, रामरूप राणा, वीरेंद्र राणा, रेणु राणा, ममता राणा, नीलम राणा सहित दर्जनों अभिभावक व आक्रोशित बच्चे मौजूद रहे।