उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – ब्यूरो रिपोट
स्थान – देहरादून
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर नगर स्थित खिर्सू ब्लॉक के ढिकाल गांव में लंबे समय से आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार मंगलवार को वनकर्मियों की गोलियों से ढेर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आदमखोर गुलदार वन विभाग की गश्ती टीम पर हमलावर हो गया था। जान बचाने के लिए वनकर्मियों द्वारा चलाई गई गोली से गुलदार मारा गया। गुलदार की मौत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दे कि एक सप्ताह पूर्व 5 सितंबर को श्रीनगर के ढिकाल गांव में आंगन में खेल रही 3 साल की आइसा को गुलदार द्वारा अपना शिकार बनाया जाने के बाद से स्थानीय लोग आक्रोश में थे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों पर गुलदार को पकड़ने का खासा दबाव पड़ रहा था। जिसके चलते वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर थी। वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने, ट्रेंकुलाइज करने तथा मारने की अनुमति ले ली थी।
मंगलवार को वन विभाग व शिकारी दल की संयुक्त टीम गुलदार की खोज में गश्त कर रही थी। इसी बीच घात लगाए गुलदार ने वनकर्मियों की टीम पर ही हमला कर दिया। जिसके बाद वनकर्मियों टीम ने मौके पर ही गुलदार को ढेर कर दिया। गुलदार के ढेर किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध के अनुसार गुलदार की उम्र 6 से 7 साल आंकी जा रही है। गुलदार के दो दांत भी टूटे हुए हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था। इसलिए आसान शिकारों पर हमला कर रहा था।