उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
हल्द्वानी में जाम की समस्या इन दिनों आम है। सड़कों में जाम का सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण है। लिहाजा अब पुलिस अतिक्रमण हटाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। जिसके बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लोगों को आवाजाही करने के लिए समस्या न करनी पड़े। इसके लिए पुलिस नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। पुलिस अब ड्रोन की मदद से शहर में हो रहे
अतिक्रमण को चिन्हित कर प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी।ड्रोन से किया जाएगा अतिक्रमण चिन्हित जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि शहर में अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है।
जिससे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण चिह्नित करने के बाद प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस सुगम यातायात और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ड्रोन मैपिंग कर रही है। जिसके बाद लोगों को कुछ हद तक जाम से निजात मिल सकेगी