नगर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के काटे चालान

नगर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के काटे चालान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -अशोक सरकार

स्थान -खटीमा

खटीमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा त्योहारों के सीजन में नगर की सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण के चलते घरेलू महिलाओं को आवागमन में होने वाली दिक्कत की शिकायत उप जिलाधिकारी रविंद्र विष्ट द्वारा जारी अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देशों का पालन करते हुए आज खटीमा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर की पुरानी तहसील रोड एवं सब्जी मंडी मार्केट में अवैध रूप से सड़क के बीच लगाए

गए ठेलों एवं दुकानों को हटवाया साथ ही सड़क किनारे की नालियों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया। इस दौरान नगर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले लगभग 30 से 40 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही भी की गई इस दौरान बाजार चौकी पुलिस टीम के साथ नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए

बाजार चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अतिक्रमण ना बर्दाश्त किए जाने के निर्देशों एवं खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र विष्ट के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए आज नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करी गई है यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।