उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-नवीन चन्दोला
स्थान -थराली
ग्वालदम- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुसेड़ी पुल के समीप लगातार सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है जिस कारण दिन भर जाम की स्थिति के कारण सैकड़ों यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।दरअसल भारी बरसात और दो बार बिजली गिरने के कारण प्राणमती नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ गया, जिस कारण पिण्डर नदी का जलस्तर बढ़ने से यह सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लगातार ऊपर की तरफ सड़क कटिंग की जा रही हैं, जिस कारण सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान इसमें पहुंचाया जा रहा है।
ग्रामीण विशम्बर दत्त चन्दोला, आशा देवी, गोविन्दी देवी, विजय चन्दोला, दिनेश चन्दोला, तथा अन्य लोगों का कहना हैं कि हमारी कृषि भूमि लगातार क्षतिग्रस्त होने का कारण BRO की सड़क चौड़ीकरण के दौरान लापरवाही और सुरक्षा दीवार का नहीं बनाया जाना है पूर्व में भी कई बार इस सम्बन्ध में पत्राचार भी किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, अब हमारी कृषि भूमि पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं
हम शासन-प्रशासन, सरकार तथा BRO के अधिकारियों से उचित मुआवजे तथा जल्दी कृषि भूमि के बचाव हेतु सुरक्षा दीवार के निर्माण की मांग कर रहे है यदि ऐसा नहीं होता हैं तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य हो सकते हैं जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।