
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल
स्थान -उत्तरकाशी
जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में नगरपालिका के कांजी हाउस में 50 से अधिक गायें मरने की कगार पर है आपको बतादें कि नगरपालिका द्वारा यहां पर शहर की सड़कों पर धूम रही गायों के रक्षण के लिए उन्हें यहां पर रखती है पर आप देख सकते हैं कि किस प्रकार इन्हें इतनी गर्मी में ठूंस ठूंस कर रखा गया है

यहां पर केवल इन्हें भूसा दिया जा रहा है ओर हरी घास यहां पर कहीं महीने से इन गायों ने देखी तक नहीं है यहां रह रहे कर्मचारियों का कहना है कि गाय चराने के लिए जो जगह थी वहां पर अब अबैध अतिक्रमण के द्वारा मकान बन चुके हैं जिसके कारण गायें घास चरने नहीं जा पाती है ओर मजबूरी में इन्हें यहां कैद रखना पड़ता है

जब धार्मिक नगरी उत्तरकाशी में गो माता के यह हाल है तो अन्य जगह क्या होगा नगरपालिका का कहना है कि उन्होंने इन गायों के लिए नयी गोसाला के लिए जमीन देख ली है जल्द ही डीपीआर तैयार हो रही है सवाल यहां उठता है कि जब सावन की हरियाली में यहां गायों को हरी घास नहीं मिल रही है तो अन्य महीनों तो इन्हें विना खाने के रखा जाता होगा

