राज्य कर विभाग ने व्यापारियों के साथ करी बैठक

राज्य कर विभाग ने व्यापारियों के साथ करी बैठक

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: लोहाघाट

राज्य कर विभाग की टनकपुर शाखा ने लोहाघाट ब्लॉक सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक करी बैठक में नगर के व्यापारी गण मौजूद रहे बैठक में सहायक कमिश्नर टनकपुर हीरा सिंह जंगपांगी व एसटीओ जगत सिंह अधिकारी के द्वारा वेट टैक्स के बारे में व्यापारियों के साथ चर्चा करी तथा जिन व्यापारी के द्वारा वेट टैक्स का बकाया जमा नहीं किया गया है उनसे 30 सितंबर 2023 तक टैक्स जमा करने को कहा गया

कमिश्नर जंगपांगी ने बताया 30 सितंबर तक बकाया जमा करने पर व्यापारियों को ब्याज व अर्थदंड की छूट विभाग के द्वारा दी जा रही है उन्होंने जिले के सभी व्यापारियों से जिन्होंने वेट का बकाया जमा नहीं किया है विभाग की इस योजना का लाभ उठाते हुए बकाया जमा करने की अपील करी व्यापारियों के द्वारा भी विभाग को सहयोग देने की बात कही गई वही व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव दत्त राय के द्वारा व्यापारियों से योजना का लाभ उठाने को कहा गया