
रिपोर्ट – राजू सहगल।
स्थान – किच्छा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने पर उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देते हुए राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल कर दिया है। राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने की सूचना पर किच्छा में कांग्रेसियों ने जोरदार बैठक करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया।

इस दौरान दर्जनों कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी को बधाई दी और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। किच्छा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बबलू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और खुशी जताई। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने साजिश के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता को निरस्त कर दिया था लेकिन अब देश की सर्वोच्च अदालत ने आदेश पर स्टे जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार अब संसद का सदस्य होने के साथ ही राहुल गांधी देश के किसी भी राज्य से चुनाव लड़ सकते हैं।

कांग्रेसियों ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और सभी कांग्रेसी एकजुट होकर पूरे जोश के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की बहुमत से जीत होगी और भाजपा को जनता करारा सबक सिखाएगी।

