
रिपोर्टर -मनोज कश्यप
स्थान -हरिद्वार
आदिपुरुष फिल्म रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गई है फिल्म के किरदारो और डायलॉग को लेकर संत समाज आक्रोशित नजर आ रहा है संत समाज ने सरकार से फिल्म को बैन करने की मांग की है संतो ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा क्योंकि यह फिल्म सनातन परंपरा को बदनाम करने के लिए बनाई गई है

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द महाराज का कहना है अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत फिल्म जगत में सनातन संस्कृति को बदनाम करते हुए ऐसी आए दिन फिल्में बनाई जाती है उसी प्रकार से आदिपुरुष फिल्म बनाई गई है भगवान श्री राम और हनुमान जी के अभद्र टिप्पणी वास्तव में बहुत ही निंदनीय है भारत सरकार ऐसी फिल्मों को तत्काल बैन करे जिससे देश में कोई बड़ा बवाल ना हो क्योंकि फिल्म में हनुमान जी के मुख से ऐसे डायलॉग बुलवाएं गए हैं जो अमर्यादित है

महामंडलेश्वर संतोषानंद का कहना है कि आदि पुरुष फिल्म मैं किरदारों ने जैसी अपनी भूमिका निभाई है यह सनातन परंपरा के विरुद्ध है फिल्म बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो और फिल्म पर सरकार को बैन लगाना चाहिए क्योंकि यह भगवान राम हिंदुओं के आस्था के प्रतीक है इससे खिलवाड़ किसी को नहीं करना चाहिए

युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रवि देव शास्त्री का कहना है की आदि पुरुष फिल्म में भगवान राम सीता हनुमान और रावण के रोल को ऐसा दिखाया गया है जो हमारी संस्कृति से मेल नहीं खाता माता सीता का जन्म स्थान नेपाल है मगर इस फिल्म में इस स्थान को बदला गया है जिससे नेपाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है इनका कहना है कि निर्देशक बोल रहे आज के हिसाब से फिल्म को बनाया गया है मगर जिस तरह से इसमें डायलॉग बोले जा रहे हैं यह बहुत ही निंदनीय है हम निवेदन करते हैं कि जो भी फिल्म में अमर्यादित डायलॉग और दृश्यों को हटाया जाए नहीं तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा

