फिर सुलग रही है लाल घाटी भारत के आन्दोलन में रही है प्रमुख भूमिका

फिर सुलग रही है लाल घाटी भारत के आन्दोलन में रही है प्रमुख भूमिका

रिपोर्ट-दीपक नौटियाल

स्थान -उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी का सुदूरवर्ती क्षेत्र जिसे लाल घाटी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कोमनिष्ठ कमला राम जिनको हराने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस लोक सभा एवं विधानसभा क्षेत्र को रिजर्व घोषित कर दिया था पर आज वह घाटी विकास के लिए आन्दोलन करने को सड़क पर उतरने को तैयार हैं

गाजणा क्षेत्र के आराध्य देव तामेश्वरनाथ के मन्दिर के लिए बनाई गयी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी और पांच गांवों को सर्किट के रूप में जोड़ने वाली सड़क के बुरे हाल है जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जनपद के इतिहास में आन्दोलन कारियों के रूप जानी जाने वाली इस भूमी पर जल्द ही बड़ा आन्दोलन किया जायेगा

जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्रवासी आपने गाय भैंस सहित बाल बच्चों के साथ जनपद मुख्यालय में अनसन करेंगे वहीं कमलाराम नौटियाल की पुत्री प्रोफेसर मधु नौटियाल थपलियाल का कहना है कि सड़क में हुए भ्रष्टाचार को देखते हुए भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने तक आन्दोलन किया जायेगा पर काफी समय बाद यहां बड़े आन्दोलन की सुवगाहट दिखाई दे रही है मामला बड़ा दिखता है