नेपाली मीडिया ने किया भारत में नेपाल के विरोध पर काली में तटबंध का काम रोकने का दावा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- मनीष

स्थान- पिथौरागढ़

नेपाली मीडिया ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से कहा है कि नेपाल के विरोध के बाद भारत ने धारचूला में काली नदी किनारे तटबंध बनाने का काम रोका गया है। दूसरी ओर, भारत के अधिकारियों ने इस तरह के तथ्यों को खारिज किया है। अधिकारियों ने कहा कि भारत अपनी जमीन पर तटबंध बना रहा है। वर्ष 2013 की आपदा के बाद भारत और नेपाल के बीच प्राकृतिक तौर पर सीमा विभाजन करने वाली काली नदी के विकराल रूप के साथ ही नेपाल का भी इस सीमा पर भारत के लिए नजरिया बदल गया है।

वह लगातार भारत पर काली नदी के किनारे नेपाल की जमीन पर अतिक्रमण करने के दावे कर रहा है। अब स्थानीय दार्चुला नेपाली मीडिया में स्थानीय प्रशासन के हवाले दावा किया गया है कि नेपाल के रुख के बाद भारत को यहां काली नदी के किनारे तटबंध बनाने का काम रोकना पड़ा है। इसमें कहा गया है कि काली नदी का रुख नेपाल की तरफ मोड़ने के लिए भारत यहां तटबंध बना रहा था, जिसे नेपाल के विरोध के बाद रोक दिया गया है। इधर, भारतीय सिंचाई विभाग ने कहा है कि भारत अपनी जमीन पर काली नदी के कटाव को रोकने के लिए तटबंध बना रहा है। यह काम लगातार चल रहा है।