ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- सिद्धांत उनियाल
स्थान- श्रीनगर
श्रीनगर बचाओ संघर्ष समिति व राज्य आंदोलनकारी श्रीनगर की समस्याओं के समाधान को लेकर मुखर हो गए हैं। उन्होंने अलकनंदा नदी में मच्छियों के अवैध शिकार पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने व शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही मीट-मच्छियों व शराब की दुकान को आवासीय बस्तियों के समीप से हटाए जाने की मांग की है। कहा यदि मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो समिति एवं राज्य आंदोलनकारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को विवश होंगे।श्रीनगर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेमदत्त नौटियाल, राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र ने कहा कि श्रीनगर में कुछ व्यापारी अवैध रूप से मच्छियों को मारकर उनका व्यापार कर रहे हैं। जिन पद दंडात्मक कार्यवाही होनी जरूरी है। कहा रोडवेज स्टेशन के नीचे की तरफ पुरानी पेयजल टंकी है, जिसके पास मीट-मच्छी की अवैध दुकानें हैं।

इनकी गंदगी से पानी की टंकी का पानी प्रभावित हो रहा है। जिससे आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उक्त दुकानों को यहां से हटाकर मीट-मच्छी बाजार में शिफ्ट करने की मांग की है। कहा उक्त मामला प्रशासन के संज्ञान में भी है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। जबकि यहां पर नियम-कानूनों को दरकिनार कर खुले में भी मांस बेचा जा रहा है। साथ ही उन्होंने शराब की दुकान यहां आवासीय बस्ती में होने से लोग परेशान हैं। उन्होंने उक्त दुकान को शहर व बस्ती दूर संचालित करने व ऑलवेदर रोड किनारे बने फुटपाथों को चलने लायक स्थिति में बनाए जाने व इन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग भी की है। इस संदर्भ में डीएम, एसडीएम व पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में राज्य निर्माण आंदोलनकारी विक्रम सिंह राणा, कमल सिंह रगडवाल, सरस्वती, विनोद सिंह, रविंद्र सिंह बिष्ट, गोवर्धन, योगेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

