ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – जसवीर सिंह
स्थान – लक्सर
मतदान प्रक्रिया निपटने के बाद प्रत्याशियों द्वारा प्रशासन पर पक्षपात और अत्याचार करने जैसे गम्भीर आरोप लगाये जाने का दौर भी शुरू हो गया है | पूर्व विधायक एवम लकसर से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने पुलिस और प्रशासन पर चुनांव में भाजपा के इशारे पर उनके परिवार के लोगो ओर समर्थकों का उत्पीड़न करने तथा मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के गम्भीर आरोप लगाए है|

शहजाद ने बताया कि लकसर कोतवाल यशपाल बिष्ट ने एक भाजपा कार्यकर्ता को अपनी गाड़ी में बैठाकर पिपली गांव में पहुँचकर भाजपा कार्यकर्ता के कहने पर उनके भाई अमीर आलम की मौके पर ही पिटाई की फिर कोतवाली लाकर पिटाई की |इसके अलावा सीओ की मौजूदगी खरंजा कुतुबपुर गाँव ओर मखियाली गांव में कोतवाल ओर अन्य पुलिसकर्मियों ने लाइनों में खड़े मतदाताओ पर लाठियां बरसाई तथा कई मतदाताओं को वोट भो नही डालने दिया |

शहजाद ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के लोग यहाँ भाजपा के एक खनन सिंडिकेट से मिलकर काम कर रहै है| शहजाद ने बताया कि उन्होंने पुलिस प्रशासन की तमाम कारगुजारियों की इस बाबत मुख्य चुनाव आयुक्त ओर डीजीपी को शिकायती पत्र भी भेजा है| साथ ही अल्टीमेटम भी दिया है कि यदि कार्रवाई नही हुई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नही हटेंगे|

