फैक्ट्री में आग से युवक की मौत में मजिस्ट्रियल जांच शुरू

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



संवाददाता – रामगोपाल

स्थान – लक्सर

लक्सर टायर फैक्ट्री में आग से झुलसकर हुई 22 साल के युवक के मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी एसडीएम लक्सर ने आज दमकल और पुलिस विभाग की टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कई कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए।


लक्सर के गांव कुड़ी नेतवाला निवासी राजेंद्र कश्यप का बेटा शुभम उम्र 22 साल लक्सर के पास स्थित एक टायर फैक्ट्री में ठेकेदार की लेबर में काम करता था। 30 जनवरी की सुबह वह टायर फिनिशिंग वाले विंग में ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान अचानक आग लगने से शुभम बुरी तरह झुलस गया था। उसे लक्सर के अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक चिकित्या के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

पिजनों ने उसे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन अस्पताल में ही इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई थी। देहरादून की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार के लोगों को सौंप दिया था। समाचार पत्रों से मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम हरिक्षर विनय शंकर पांडेय ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए थे। जांच का जिम्मा एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता को सौंपा गया था।

आज एसडीएम लक्सर के अग्निशमन अधिकारी महताब अली व कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला के साथ फैक्ट्री पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने फैक्ट्री में आपात स्थिति के लिए किए गए सुरक्षा के इंतजामों की गहराई से समीक्षा की। साथ ही घटना के समय फिनिशिंग डिपोर्टमेंट में मौजूद रहे कई कर्मचारियों के साथ ही फैक्ट्री के अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ और लोगों के बयान दर्ज किए जाने हैं। बताया कि जल्दी ही जांच की रिपोर्ट जिला प्रशसन को भेज दी जाएगी।