ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर
काशीपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकते हुए अपना जनसमर्थन सड़कों पर उतार कर जनता को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की | कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी और बसपा ने भी सड़कों पर रोड शो कर जन समर्थन जुटाया | वहीं भाजपा प्रत्याशी रोड शो नहीं कर पाए, जिसको लेकर चर्चा है कि जनता में पार्टी के बगावत ना दिखे इसलिए रोड शो नहीं किया गया |

बताते चलें चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनैतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया | भाजपा ने जहां अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अपनी सारे दिग्गज स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतार कर बम्पर चुनाव प्रचार किया तो कांग्रेस के भी स्टार प्रचारकों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी | वहीं आम आदमी पार्टी ने भी खूब दम लगाया | बात करें प्रदेश की सबसे अहम सीट काशीपुर विधानसभा की तो यहां कांग्रेस के रोड शो ने काफी कुछ इशारा दे दिया | सड़कों पर सिर्फ कांग्रेस के नारे ही गूंज पाये और लम्बे समय से जो कांग्रेस कई गुटों में बंट कर हार का सामना कर रही थी, वहीं कांग्रेस 35 सालों बाद एक स्वर में सड़कों पर उतर कर पुरे जोश से परिवर्तन की मांग कर रही थी, जिसका सीधा प्रभाव जनता पर दिख रहा था।

वहीं भाजपा अपना रोड शो काशीपुर में नहीं कर पाई, कहने को तो भाजपा के काशीपुर प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में रुद्रपुर में मौजूद थे | बावजूद मोदी की रैली के बाद भी भाजपा काशीपुर में रोड शो में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कर पायी | वहीं बसपा और आम आदमी पार्टी ने भी काशीपुर के रोड शो में पुरी ताकत झोंक दी थी लेकिन भाजपा प्रत्याशी की जनता से दूरी चुनावी समर में भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं दे रही है।

चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में वोटरों को हर राजनैतिक पार्टी ने अपनी ताकत झोंक कर वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिश की लेकिन वोटरों पर इसका कितना प्रभाव पडा और प्रत्याशियों की छाप कितना मतदाताओं पर असर कर पायी, यह तो मतदान के बाद परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चल पायेगा।

