ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- ललित जोशी
स्थान- नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल में पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा मतदान के दिन कुमाऊं में यातायात व बाजार रोज की तरह खुला रहेगा । उन्होंने पुलिस से किसी भी व्यक्ति को यातायात के लिये अनावश्यक परेशान न करने के के निर्देश भी दिए हैं।

आज अपने कार्यालय में पत्रकड़ों से वार्ता में पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन में यातायात प्रतिबंधित रखने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के अधिकांश शहर पर्यटक स्थल हैं । जहां बाहर से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं । जिन्हें नहीं रोक जा सकता। केवल सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जाएगी और मतदाताओं को ढो रहे वाहनों पर सख्ती होगी ।

