ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – नरेश तोमर
स्थान – हरिद्वार
भारत सरकार के युवा एवं अफेयर्स स्पोर्टस मंत्रालय से गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार को इम्पेनल्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का केन्द्र आवंटित किया गया है। बता दें विश्वविद्यालय को 23 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि भारत सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य में एन0एस0एस0 के शिक्षकों व समन्वयकों को प्रशिक्षित करने के लिए निरन्तर चौथी बार विश्वविद्यालय का चयन किया है।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के इम्पेनल्ड ट्रेनिंग इस्टीटयूट के समन्वयक डा0 मौहर सिह मीणा ने बताया कि पूरे देश में चार इम्पेनल्ड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट बनाए गए है, जिसमें से उत्तराखण्ड में गुरुकुल को एक केन्द्र बनाया गया है। केन्द्र के माध्यम से एन0एस0एस0 से जुड़े अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा | प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में प्रसार-प्रचार करेंगे।

