महेश शर्मा के जनाधार के आगे नतमस्तक हुई कांग्रेस, कल करेंगे कांग्रेस पार्टी से नामांकन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- भगवान मेहरा

स्थान – कालाढुंगी

कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए टिकट वितरण को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिसके फलस्वरूप कालाढुंगी सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने महेंद्र पल के रूप मे टिकट दिया जिसका लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैराशूट प्रत्याशी के रूप मे विरोध किया जिसका परिणाम रहा कि महेश शर्मा के जनाधार के आगे कांग्रेस नतमस्तक हुई और महेश शर्मा को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया।

कांग्रेस महेश शर्मा को कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस द्वारा महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कालाढूंगी पहुंचने पर  कांग्रेसियों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह दिखाई दिया।  कार्यकर्ताओं ने शर्मा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि 10 वर्षों के बाद पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। जिसके लिए वह पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं। शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देख उनको लग रहा है कि इस बार परिवर्तन निशिचत है। इस दौरान बाजपुर जा रहे यशपाल आर्य के वाहन को देख कार्यकर्ताओं ने शर्मा व आर्य के समर्थन में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

यशपाल आर्य ने कहा कि इस बार महेश शर्मा आप लोगों के बीच है। क्षेत्रवासियों के आपार समर्थन को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। अब इनको विधानसभा पहुंचाने को जिम्मेदारी आपकी है। शर्मा ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क को विकास नहीं कहते, यह तो मूलभूत सुविधाओं में हैं। कालाढूंगी की जटिल समस्याएं आज भी समस्याएं बनी हुई हैं।