बागेश्वर में भाजपा, कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – दीपक जोशी

स्थान – बागेश्वर

कुमाऊं के पहाड़ी जनपद बागेश्वर की दोनों विधानसभा बागेश्वर और कपकोट  में  चुनावी नामांकन प्रकिया में  बीजेपी , कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। गुरूवार को बीजेपी की ओर से बागेश्वर सीटिंग विधायक चन्दन राम दास ने चौथी बार नामांकन किया हैं।  चौथी बार बीजेपी से नामांकन के बाद चन्दन राम दास जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। वहीं कांग्रेस की ओर से बागेश्वर से रंजीत दास  ने नामांकन किया है। और कांग्रेस से टिकट न मिलने से बागी हुए बालकृष्ण ने भी बागेश्वर से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कांग्रेस के रंजीत दास का कहना है कि 18 साल बाद पार्टी ने मुझे टिकट दिया हैं। कांग्रेस बदलाव के लिए चुनावी मैदान में उतरी है। बालकृष्ण कांग्रेस के ही नेता है। टिकट न मिलने से निर्दलीय नामांकन करा बैठें है। बालकृष्ण को हम मना लेंगे बालकृष्ण  कांग्रेस के पुराने नेता है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से बसन्त कुमार ने बागेश्वर से नामांकन किया है।  नामांकन के बाद बसन्त कुमार ने बदलाव की दिशा में बागेश्वर की जनता से वोट करने की अपील की है ।