ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान- जसपुर
जसपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया, जसपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी शैलेंद्र मोहन सिंघल और कांग्रेस से आदेश चौहान के साथ ही बसपा के प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक दी है, तीनों प्रत्याशी अपने सीमित कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचे जहां अपने अपने प्रस्तावकों के साथ भाजपा कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।

नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि जसपुर क्षेत्र की जनता को जिस विकास की जरूरत है वो भाजपा सरकार ही दे सकती है, जबकि कांग्रेस विधायक ने पिछले पांच सालों में सिर्फ खोखले वादे कर जसपुर की जनता के साथ छलावा किया है, वहीं कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी आदेश चौहान ने जनता को भरोसा दिलाया कि जसपुर विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके द्वारा प्रयास किये जाएंगे, जो कार्य अधूरे रह गये उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है, क्योकि भाजपा ने द्वेष भाव के साथ काम किया और कांग्रेस के विधायकों के कार्यों को रोका गया, वहीं बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बारी बारी जसपुर की जनता के साथ छल किया है |

दोनों ही पार्टियों के जसपुर में विधायक रहे है लेकिन विकास के नाम पर जो बुनियादी सुविधाएं जसपुर में होनी चाहिए थी वो दोनों ही राजनीतिक दलों की आपसी खींचतान के चलते जसपुर की जनता को नहीं मिल सकी, जिसके लिए जनता को परिवर्तन का विचार करना होगा।

