काशीपुर में नामांकन के दौरान दिखी भाजपाइयों की नाराजगी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- अज़हर मलिक

स्थान- काशीपुर

काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के नामांकन में खुलकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी नजर आयी | नामांकन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के साथ चंद भाजपा नेताओं के अलावा पार्टी के कई नामी पदाधिकारी और कर्मठ कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी से साफ जाहिर था कि काशीपुर में भाजपा की बगावत बरकरार है |

जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं की फौज नजर नहीं आयी | त्रिलोक सिंह चीमा अपने पिता निवर्तमान विधायक के साथ एआरओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह से कार्यकर्ता नामांकन में नहीं पहुंचे |

यही नहीं भाजपा प्रत्याशी द्वारा भी कोई सम्पर्क कार्यकर्ताओं के साथ नहीं किया गया |  जिसकी वजह से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता नामांकन में मौजूद नहीं थे।