कांग्रेस प्रत्याशी महेश ने खरीदा नामांकन, यशपाल आर्य ने बढ़ाया हौसला

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- ललित मोहन बधानी

स्थान-कालाढूंगी

कालाढूंगी 60 विधानसभा क्षेत्र से आज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कालाढूंगी तहसील से नामांकन पत्र खरीदा | वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा द्वारा नामांकन पत्र खरीदने पर बाजपुर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य  भी कालाढूंगी पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

इस दौरान महेश शर्मा के साथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कालाढूंगी नगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर महेश शर्मा ने नगर का भ्रमण किया | वहीं महेश शर्मा के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत कर नारेबाजी की | इस दौरान वहां पहुंचे यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस से महेश शर्मा को कालाढूंगी विधानसभा से टिकट मिलने पर निश्चित तौर पर कांग्रेस की विजय होगी । जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है , उसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं |

साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए महेश ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक ने कालाढूंगी विधानसभा की उपेक्षा की है जिस कारण कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस की इस बार जीत निश्चित होगी ।