चेकिंग के दौरान पुलिस ने दस लाख की अवैध अफीम की बरामद

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर – अशोक सरकार

स्थान- खटीमा

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत कोतवाली खटीमा के अंतर्गत थाना झनकईया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध शराब की रोकथाम किए जाने व ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत थाना झनकईया पुलिस द्वारा सुखी नहर के पास चेकिंग के दौरान विकास पुत्र नेतराम, प्रमोद कुमार पुत्र प्रेम किशन और शिवचरण पुत्र काशीराम निवासी थाना बहेड़ी जिला बरेली वालों से लगभग दो किलो अवैध अफीम और एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद किया गया है।

अभियुक्तों के अनुसार अवैध अफीम बदायूं उत्तर प्रदेश से नेपाल में बेचने के लिए ले जायी जा रहा थी। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपीयो माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

वहीं इस मामले में खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि झनकईया पुलिस द्वारा सूखी नहर के पास चेकिंग के दौरान 3 लोगों से लगभग 2 किलो अफीम बरामद किया गया है, जो कि एक बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों तथा मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही लगातार की जा रहा है।