ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव ज़रिता लैतफलांग ने स्वराज आश्रम में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली के इंडिया गेट में अमर ज्योति जिसका नया स्थान वार मैमोरियल होगा जिसे बुझाने का प्रयास केंद्र की भाजपा सरकार करने जा रही है जबकि अमर ज्योति सालों से वहां पर जल रही है ।

कांग्रेस इसका पूरे तरीके से विरोध कर रही है | उनका कहना है कि भाजपा सरकार हर वह चीजों के स्थान को बदलने का प्रयास कर रही है, जिसे देश की आजादी के बाद सालो पहले उन स्थानों पर प्रतिष्ठ किया गया था | जिनमें गांधी धरोहर अहमदाबाद को परिवर्तन करने का प्रयास , ऐतिहासिक धरोहरों को आघात या नष्ट करने का प्रयत्न आज किया जा रहा है ।

साथ ही प्रदेश में भाजपा के पहले उम्मीदवारों के लिस्ट जारी करने और 24 नये चेहरों को चुनावों में उतारे जाने को लेकर को उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश में हार का डर सता रहा है जिस प्रकार से पांच सालों में मुख्यमंत्रियों को बदलने का दौर भाजपा ने खेला है और विकास के नाम पर जनता को छलने का कार्य किया गया | साथ ही कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिस्ट जारी करने में हुई देरी को लेकर उनका कहना है कि उम्मीदवारों की फाईनल लिस्ट सीईसी की आज होने वाले बैठक में तय कर ली जायेगी ।

