ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- अमित तनेजा
स्थान- गदरपुर
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क तो हो गया हैं लेकिन एक ओर जहाँ निर्वाचन आयोग आचार संहिता का उल्लंघन रोकने में तमाम तरह के दावे कर रहा है, वहीं दूसरी ओर गदरपुर में स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस जो कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का प्रचार करती दिखाई दे रही है |

बता दें कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सभी विधानसभाओं में विधायकों ने अपनी विधायक निधि से हर स्वास्थ्य केंद्र को 1 एंबुलेंस दी थी | वहीं गदरपुर में भी स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का नाम लिखा हुआ था | लेकिन आचार संहिता लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उस नाम को हटाना या छुपाना था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी कैबिनेट मंत्री के नाम को हटाया नहीं गया |

जब स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तहसील कार्यालय पहुंची तो मीडिया कर्मियों ने उस एम्बुलेंस की और ध्यान दिया और रिटर्निग ऑफिसर को इसकी जानकारी दी | जिस पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी और इस नाम की पट्टिका को हटाया जाएगा |

