सैकड़ों समर्थकों के साथ आप के जिलाध्यक्ष ने पार्टी को कहा अलविदा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर – सतपाल धानिया

स्थान – विकासनगर  

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह राठौड़ ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आप को अलविदा कह दिया। विकासनगर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान गुरमेल सिंह राठौड़ ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्ट पार्टी बताते हुए अपने सैकड़ों साथियों के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। जहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस और भाजपा की राह पर चल रही है। कहा कि जमीनी नेता और सच्चे कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है।

दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले प्रवीण बंसल को टिकट दिए जाने से गुरमेल सिंह राठौड़ खफा चल रहे थे। जिसके चलते आज गुरमेल सिंह राठौड़ ने पार्टी को अलविदा कहते हुए जनता की राय पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की बात कही। वहीं दूसरी ओर इस दौरान पार्टी छोड़ने वाले पदाधिकारियों ने आप के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जिलाध्यक्ष कार्यालय में लगे पोस्टर और बैनर फाड़कर आग के हवाले कर अपना आक्रोश जताया।

जहां गुरमेल समर्थकों ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अन्य पार्टियों की तरह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की हितैषी नहीं है। कहा कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।