ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर – दीपक कुकरेजा
स्थान – रुद्रपुर
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान किच्छा रोड स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय में रुद्रपुर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जनपद से सम्बंधित सुझाव पेटी प्रेषित की। वहीं उन्होंने पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया जहाँ उन्होंने मीडिया को बताया कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने चौमुखी विकास कार्य किये हैं । तमाम योजनाएं धरातल में उतर चुकी हैं। भाजपा से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बर्खास्त करने के मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जमकर हमला बोला |

उन्होंने कहा कि जो नेता राजनीति में अपने बच्चों को स्थापित करने का काम करते हैं, उनका कोई ईमान और दल नहीं होता । आम जनता को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए। ऐसे लोग राजनीति की सेहत के लिए भी ठीक नहीं है। उत्तराखंड और यूपी में बीजेपी की सरकार बनना तय है। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय, जनधन खाते खोलने के साथ ही उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर देने का काम किया है। इसके अलावा बीसीसीआई से क्रिकेट को मान्यता मिली है।

