कोरोना अपडेट: जानिये राज्य में क्या है कोरोना की स्थिति

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान- देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ अब ओमिक्रोन भी अपनी रफ़्तार तेज कर रहा है | बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2682 नए मामले सामने आये है जबकि 328 लोग कोरोना के संक्रमण से डिस्चार्ज भी हो चुके है | वहीं सबसे बाद बात यह है कि 24 घंटे में अभी तक कोरोना से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है | लेकिन बात करें अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की तो abhi तक कुल 85 नए मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद राज्य में ओमिक्रोन से कुल 95 लोग संक्रमित हो चुके हैं |

प्रदेश में अब तक कोरोना के 3 लाख 69 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं | वहीं कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 7440 पहुंच गया है | राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 17223 हो गई है | रिकवरी रेट की बात करें तो यह 91.33 फीसदी बना हुआ है | जो कि थोड़ी राहत की बात है | वहीं कोविड 19 संक्रमण के चलते राजनीतिक दलों के सार्वजनिक स्थानों पर रैली, धरना-प्रदर्शन पर 22 जनवरी तक रोक लगा दी गई है | इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और 12 वीं कक्षा तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को 22 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया गया है |