पिथौरागढ़ जिले में बढ़ रही लगातार कोरोना मरीजों की संख्या

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन, संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – मनीष

स्थान – पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले में तेजी से क़ोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है | अभी तक कोऱोना के 272 मामले सामने आ चुके हैं | पिथौरागढ़ की सीमाओं में टेस्टिंग बढ़ाए जाने से मरीजों की संख्या की में बढोत्तरी हो रही है। पूर्व में  जिला अस्पताल आईसीयू में बंगाल के एक टूरिस्ट को आईसोलेशन में रखा गया था

| वहीं अब 15 कोऱोना के मरीज आईसोलेशन में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।वहीं इस पर डॉ.एच.स.ह्ययंकी मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 272 कोऱोना पॉजिटिव केस अभी तक मिले हैं | जिनमें से 15 लोगों को अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है | बाकी होम आईसोलेशन में  है। पाँच इंटरनेशनल बॉर्डर है जहाँ पर एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है और जो पॉजिटिव आ रहा है | उसे वहीं से वापस कर दिया जा रहा है। अभी तक कोई कोरोना का सीरियस मरीज सामने नहीं आया है।