कोरोना वायरस के बड़ते प्रकोप के चलते, मकर संक्रांति स्नान पर रोक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – नरेश तोमर

स्थान – हर्रिद्वार

कोरोना वायरस और ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के दृष्टिगत इस बार जिला प्रशासन ने मकर संक्रान्ति के स्नान को प्रतिबंधित किया है ।बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हरकी पौड़ी पर स्थानीय निवासियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। जिसके बाद आज DIG/SSP हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने श्रद्धालुओं से अपील भी की |

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मकर संक्रांति के स्नान पर रोक लगाई गई है, जिसके तहत हरकी पौड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर स्नान नहीं हो पाएगा। इसलिए उन्होंने इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी एसओपी का पालन करें |

एसओपी का उल्लंघन कर मकर सक्रांति के दिन हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि घर में ही रखे गंगाजल की कुछ बूंदे बाल्टी में डाल कर घर पर ही गंगा स्नान करें, दान पूर्ण करें, भगवान सूर्य की पूजा करें इसी से उनके निमित्त मकर सक्रांति का यह पर्व पूरा हो जाएगा |