ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – चोपता
मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले रुद्रप्रयाग का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता पूरी तरह बर्फ से ढ़क गया है। चोपता की पहाडियां, होटल, लॉज, पेड़-पौधें, सड़के सब बर्फ से ढ़क चुकी हैं।

चोपता में चारो ओर नजर दौड़ाने पर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। चोपता-बद्रीनाथ हाईवे बर्फबारी के कारण बंद पड़ा हुआ है। चार दिनों से हाईवे पर आवाजाही ठप है।

मक्कूबैंड से आगे वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण पर्यटक चोपता नहीं पहुंच पा रहे हैं। चोपता के होटल-लॉजों की छत पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। अत्यधिक बर्फबारी के कारण चोपता में ठंड भी बढ़ गई है।

वहीं चोपता में पानी का संकट भी गहरा गया है। चोपता में स्थित सभी पेयजल लाइनें बर्फ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं और ठंड में जम गई हैं। जनवरी महीने में चोपता में तीन बार बर्फ गिर चुकी है। साथ ही चोपता-बद्रीनाथ हाईवे बंद होने के कारण कई वाहन भी यहां फंसे हुये हैं।

