राजनीतिक दलों के साथ जिला अधिकारी धीराज ने की बैठक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – ललित जोशी सहयोगी धर्मा चंदेल

स्थान- नैनीताल

नैनीताल जिले के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल  की अध्यक्षता  में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की विभिन्न गतिविधियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आगामी 15 जनवरी तक किसी भी दल को रैली, जुलूस एवं अन्य कार्यक्रम की अनुमति नही दी गई है |

उन्होंने कहा उसके बाद जो भी दिशा निर्देश निर्वाचन आयोग से जारी होगें उससे सभी दलों को अवगत कराया जायेगा । साथ ही अभी तक एमसीसी का उल्लंघन किये जाने पर 5 को नोटिस भी जारी किये गये हैं और प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की प्रचार सामग्री हटा ली गई है। वहीं कई स्थानों पर दीवार लेखन विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार के लिए किया गया है ।

जिसके लिए हिदायत दी गई है कि सभी दल इस लेखन को तत्काल हटाने की कार्रवाई करें। उन्होने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत सभी दलों को मास्क, सेनेटाजेशन,थर्मल स्कैनिंग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का परिपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त डोर टू डोर प्रचार के लिए 5 व्यक्तियों को ही अनुमति दी जायेगी । जिले में धारा 144 लागू है और इसका उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के अन्तर्गत सम्बन्धित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।