ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- नरेश तोमर
स्थान- हरिद्वार
उत्तराखंड में जन्मे फिल्मकार आकाश कुमार पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि प्रतिभाओं को सही दिशा, मार्गदर्शन मिले तो सफलता मिलना निश्चित है। मॉडल कॉलोनी स्थित नवरंग एंटरटेनमेंट के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीबी फिल्म प्रोडक्शन के सीईओ युवा फिल्मकार आकाश पाण्डेय ने बताया कि प्रतिभा दिखाने के लिए उत्तराखण्ड के युवाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। डीबी फिल्म प्रोडक्शन की आने वाली वेब सीरिज, म्युजिक एल्बम में उत्तराखण्ड के युवाओं को मौका दिया जाएगा। दो बार उत्तराखण्ड यूथ आइकॉन अवार्ड, महाराष्ट्र, राजस्थान व यूपी सरकारों द्वारा राईजिंग प्रोड्यूसर अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके आकाश कुमार पाण्डे ने बताया कि 2016 में फिल्म इण्डस्ट्री में कैरियर शुरू करने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर प्रसारित हुए काल भैरव एक रहस्य, पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल, सावधान इंडिया, क्राईम पेट्रोल आदि सीरियलों में काम किया।

इसके बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाऊस शुरू किया। जिसके तहत पूर्वांचल के माफियाओं पर आधारित वेब सीरिज “घाट” जल्द ही अमेज़न प्राईम पर प्रसारित होगी। इसके अलावा साईबर क्राईम पर आधारित एक अन्य वेब सीरिज “गटर” भी जल्द ही रिलीज होगी। आकाश कुमार पाण्डे ने कहा कि उत्तराखण्ड में युवक युवतियों को अभिनय से जोड़ने के लिए जल्द ही प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से ही वे धर्मनगरी में आए हैं। कलाकार अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं। प्रतिभाओं को तराशने की आवश्यकता है। इस दौरान नवरंग इंटरटेनेमेंट के अजय चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।

