ब्राह्मण समाज के चेहरे को चुनाव में टिकट देने की मांग

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- नरेश तोमर

स्थान- रुड़की

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रूड़की में ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर से ब्राह्मण समाज के चेहरे को चुनाव में टिकट देने की माँग की गई है।

आपको बता दें कि रूड़की में एक निजी होटल में भारतीय ब्राह्मण समाज के बैनर तले ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया| जिसमें समाज के लोगों द्वारा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। भारतीय ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष सतीश शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव के दौरान हमेशा से ब्राह्मण समाज को नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन इस बार समाज की उपेक्षा को बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।

उंन्होने कहा कि इस बार चुनाव में जो भी पार्टी नगर में ब्राह्मण समाज से अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में  उतारेगी उसके साथ पूरा ब्राह्मण समाज एकजुट होकर खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे कई चेहरे हैं जो कांग्रेस और भाजपा के सिंबल पर प्रबल दावेदारी कर रहे हैं और पार्टी में भी उनके नामो पर चर्चा चल रही है। बैठक में यह तय किया गया कि जो भी पार्टी ब्राह्मण समाज के चेहरे को अपना उम्मीदवार घोषित करेगी उसके साथ पूरे समाज के लोग एकजुट होकर खड़े रहेंगे | और विधानसभा भेजने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी भी दी कि अगर राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस बार भी ब्राह्मण समाज को नजरअंदाज किया तो इसका जवाब चुनाव में समाज के लोगों द्वारा दिया जाएगा और बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।