भाजपा जिला मंत्री ने बाजपुर विधानसभा से पेश की टिकट की दावेदारी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- विशेष शर्मा

स्थान- बाजपुर

बाजपुर के रामराज रोड स्थित निजी होटल में भाजपा जिला मंत्री विजय पाल सिंह जाटव ने प्रेस वार्ता कर विधानसभा चुनाव में अपनी प्रबल दावेदारी होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत करने और बाजपुर में पुनः भाजपा का विधायक बनाने का एलान किया। बता दें कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे दावेदारी का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विजय पाल सिंह जाटव ने बाजपुर के रामराज रोड स्थित निजी होटल में प्रेस वार्ता कर अपनी प्रबल दावेदारी की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आनी तय है, ऐसे में पार्टी को मजबूत करने के लिए वह लगातार जनता के बीच पहुंचकर सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसके चलते पार्टी हाईकमान से प्रबल दावेदारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बाजपुर में एक बार पुनः कमल का फूल खिलाएंगे।