समाजसेवी अरुण शर्मा ने बाजपुर नगर में की नंगे पांव पद यात्रा, जानिए पूरा मामला

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- विशेष शर्मा

स्थान- बाजपुर

बीते दिन बाजपुर में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का स्वास्थ्य केंद्र को लेकर दिए गये बयान के विरोध समाजसेवी अरुण शर्मा ने नगर में नंगे पांव पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री को वास्तविकता का ज्ञान ना होने की बात कही। बता दें कि कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पूर्ण तैनाती होने की बात कही थी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रेफर सेंटर बनने के सवाल को मजाक में लिया था।

जिसके विरोध में बाजपुर के समाजसेवी अरुण शर्मा ने गुरुद्वारे के समीप से भगत सिंह चौक तक नगर में नंगे पांव पैदल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री को वास्तविकता का जरा भी ध्यान नहीं है, यदि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पूर्ण तैनाती है तो वर्तमान में 1 दर्जन से अधिक पद रिक्त क्यों हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री बिना जानकारी के बयान बाजी कर रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं है।